
भोपाल. प्रदेश की 2.5 प्रतिशत से अधिक ग्राम पंचायतों में सरपंच के चुनाव में निर्विरोध प्रत्याशी चुना जाना लगभग तय है। क्योंकि पद के लिए केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुए हैं । राज्य में कुल मिलाकर 22921 सरपंचों के पद हैं जबकि कुल 144616 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें 76997 महिलाएं हैं और केवल 67611 पुरुष हैं
इन ग्राम पंचायतों में 570 ऐसी पंचायतें हैं जहां केवल एक ही व्यक्ति ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। इस प्रकार 2.5% पंचायतों में सरपंच का पद निर्विरोध है। दिलचस्प बात यह है कि जिन 570 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए केवल एक नामांकन दाखिल किया गया है उनमें से 66% यानी 377 पंचायतों में महिलाओं ने एक ही नामांकन दाखिल किया है, इसका मतलब यह हुआ कि 570 निर्विरोध ग्राम पंचायतों में से 377 में महिलाओं के सरपंच पद पर अनिर्वाचित और निर्विरोध चुनी जाएंगी।
इसमें सबसे अधिक नर्मदा पुरम जिले से हैं जहां 54 पंचायतों में सरपंच पद निर्विरोध है। इसके बाद सागर में 46 पद निर्विरोध है, और वही रायसेन में 37 पद निर्विरोध है जबकी हरदा में 35 पद ऐसे हैं जहां पर निर्विरोध नामांकन दाखिल हुआ है।गौरतलब है कि पंचायत चुनाव की घोषणा 27 मई को की गई थी और पंचायत चुनाव लड़ने के लिए नामांकन 30 मई से 6 जून के बीच प्राप्त हुए थे।
आपको बता दें कि यह चुनाव राज्य में 3 चरणों में होने वाले हैं। पहले चरण में 115 जनपद पंचायतों में, 8702 ग्राम पंचायतों और 27049 मतदान केंद्रों पर चुनाव होंगे। वही दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायतों में ,7661 ग्राम पंचायतों में 23988 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे। जबकि तीसरे चरण में 92 जनपद शामिल हैं जिसमें 6649 ग्राम पंचायतों में 20606 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है।
Published on:
13 Jun 2022 03:53 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
